सलमान की ताज़गी भरी सुखद अतिथि भूमिका थी इस केकेएचएच में।
सभी सितारों के अपने-अपने कुछ ख़ास मूवमेण्ट्स हैं - जिन्हें करना उन्हें आसान लगता होगा शायद। इस गीत में वो मूव्स किए हैं सलमान ने जो उनके ट्रेड-मार्क नहीं थे, बल्कि शाहरुख़ के मूव्ज़ से ज़्यादा मिलते-जुलते हैं - जिनमें पैरों को झुलाने के प्रयोग अधिक होते हैं।
आगे चलकर इससे मिलते जुलते मूव्ज़ अपनाए सलमान ने भी - और अभी भी अपने कई गानों में उन्हें इन मूव्ज़ पर नाचते देखा जा सकता है।
ख़ैर, यहाँ तो सिर्फ़ यह कहना है कि पूरे कपड़ों में सलमान को नाचते देखना एक अलग तरह का सुखद अनुभव है।
;)
नहीं?
विडियो तो नहीं चला मगर यह गाना और मूव्ज देखे हुए हैं... :)
ReplyDelete